Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बच्चे को आई मोच को लेकर खूनी विवाद : सनकी पति ने कुल्हाड़ी से काटी पत्नी की गर्दन, फिर खिड़की से कूदकर भागा...

एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति अपनी पत्नी से बच्चे को आई मोच को लेकर झगड़ा कर रहा था। जिस पर पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे मार दिया। पढ़िये पूरी खबर-

बच्चे को आई मोच को लेकर खूनी विवाद :  सनकी पति ने कुल्हाड़ी से काटी पत्नी की गर्दन, फिर खिड़की से कूदकर भागा...
X

महासमुंद। महासमुंद में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति अपनी पत्नी से बच्चे को आई मोच को लेकर झगड़ा कर रहा था। जिस पर पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे मार दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के छोटे भाई ने खिड़की से अपनी भाभी का शव जमीन में पड़ा देखा। पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम खोपली निवासी खिलावन मेहर का परिवार ईंट-भट्‌टे पर काम करता है। पूरा परिवार 20 दिन पहले ही प्रयागराज के एक ईंट-भट्‌टे पर काम करके लौट रहा था कि तभी उसके बच्चे राहुल को हाथ में मोच आ गई थी। इसी बात को लेकर खिलावन रविवार शाम करीब 7 बजे अपनी पत्नी कौशल्या से घर के बाहर झगड़ा कर रहा था। इस पर कौशल्या घर के अंदर चली गई। उसके पीछे खिलावन भी गया और दरवाजा बंद कर लिया। खिलावन के छोटे भाई संतोष मेहर ने पुलिस को बताया कि घर के अंदर से भी काफी देर तक झगड़े की आवाज आती रही। फिर सब शांत हो गया। इस पर उसने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर खिलावन घर के अंदर रखी कुल्हाडी से कौशल्या की गर्दन पर वार कर रहा था। इसके बाद खिलावन ने दरवाजा खोला और वहां से कुल्हाड़ी लेकर भाग गया। कौशल्या का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तलाश के दौरान पुलिस ने आरोपी को आज सुबह ग्राम खोपली आरटीओ बेरियर के पास से गिरफ्तार किया।

और पढ़ें
Next Story