मोदी की नाकामी छुपाने, भाजपा भटका रही है लोगों का ध्यान
भाजपा की पत्रकारवार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार की चौतरफा विफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा ध्यान भटकाने में लगी है। मोदी की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए राज्य सरकार पर भाजपा ने झूठे आरोप मढ़ने का काम किया है।

X
Haribhoomi TeamCreated On: 12 Jun 2021 11:04 PM GMT
भाजपा की पत्रकारवार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार की चौतरफा विफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा ध्यान भटकाने में लगी है। मोदी की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए राज्य सरकार पर भाजपा ने झूठे आरोप मढ़ने का काम किया है।
मरकाम ने कहा है कि जितने आरोप भाजपा नेताओं ने लगाए हैं उनके लिए मूल रूप से मोदी सरकार ही जिम्मेदार हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को कर्ज लेने के लिए बाध्य मोदी सरकार ने ही किया है।
जीएसटी का छत्तीसगढ़ के हक का पैसा नहीं दिया। कोयले की रायल्टी का पैसा भी नहीं दे रही है। कोरोना महामारी का सामना टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया लेकिन आपदा प्रबंधन के लिए मोदी सरकार ने कोई राशि नहीं दी।
Next Story