Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिलासपुर : घर तोड़ने का विरोध करने पहुंचे कब्जाधारी, थाने का किया घेराव

नगर निगम ने लगभग 200 परिवारों को दिया अंतिम चेतावनी का नोटिस। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर : घर तोड़ने का विरोध करने पहुंचे कब्जाधारी, थाने का किया घेराव
X

बिलासपुर। निगम की टीम इन दिनों सरकारी मकानों के बेजाकब्जा को हटाने और अतिक्रमण रोकने का अभियान चला रही है। जिले के सफाई कर्मचारी और अन्य कब्जाधारी घर तोड़े जाने का विरोध करने पहुंचे हैं। शनिचरी के वाल्मीकि चौक निवासी सफाई कर्मचारी और अन्य कब्जाधारियों ने बड़ी संख्या में घर तोड़े जाने के विरोध में कोतवाली थाने का घेराव किया है।

दरअसल नगर निगम ने 12 जून तक घर खाली करने की चेतावनी दी है। नगर निगम बहतराई, फिर तिलक नगर अरपा नदी के घरों को तोड़ने के बाद शनिचरी वाल्मीकि चौक के बाशिंदों को नोटिस थमाया गया है। नगर निगम ने लगभग 200 परिवारों को अंतिम चेतावनी के रूप में नोटिस दिया है। इसके विरोध में शहर के सिटी कोतवाली थाने का घेराव करने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं समेत सभी प्रभावित पहुंचे हैं।

और पढ़ें
Next Story