Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पेट्रोल डालते वक्त बाइक में लगी आग : देखिए वीडियो... कैसे पंपकर्मी की चतुराई से बड़ा हादसा टला

एक बाइक सवार अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने आया। जैसे ही उसकी बारी आई और पंप कर्मी ने पाइप उसकी टंकी में डाली... अभी पेट्रोल की कुछ ही बूंदें टंकी में गिरी होंगी कि बाइक में आग लग गई। फिर क्या हुआ... पढ़िए...

पेट्रोल डालते वक्त बाइक में लगी आग : देखिए वीडियो... कैसे पंपकर्मी की चतुराई से बड़ा हादसा टला
X

बलरामपुर। क्या आप अपनी बाइक या फिर स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप जाने वाले हैं। यदि हां तो थोड़ी सावधानी बरतिएगा... क्योंकि आज एक बाइक में पेट्रोल भराते वक्त अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि संभवत: पेट्रोल वाली पाइप में करंट प्रवाहित हो रहा होगा। मामला बलरामपुर शहर के बीचो-बीच स्थित शुभम पेट्रोल पंप का है। एक बाइक सवार अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने आया। जैसे ही उसकी बारी आई और पंप कर्मी ने पाइप उसकी टंकी में डाली... अभी पेट्रोल की कुछ ही बूंदें टंकी में गिरी होंगी कि बाइक में आग लग गई। वो तो अच्छा हुआ कि पंप के कर्मचारी को पास ही पड़े पानी के पाइप की याद आ गई और उसने तत्काल पानी डालना शुरू कर दिया, वरना आग पास ही मौजूद पेट्रोल टंकी तक भी पहुंचते देर नहीं लगती। इस तरह से एक बड़ा हादसा टल गया।


और पढ़ें
Next Story