Big News : दुर्ग में लाशों का अंबार, मरच्यूरी में रखने की जगह नहीं, बेसिन के पास पड़ी हैं लाशें, देखिए वीडियो
#Corona: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार मौतें हो रही हैं। मौत की रफ्तार इतनी तेज है कि उन्हें रखने के लिए मरच्यूरी में भी जगह नहीं बची है। पढ़िए पूरी खबर-

X
दुर्ग। दुर्ग जिले में कोरोना से हो रही लगातार मौतों के कारण भयावह स्थिति निर्मित हो गई है। मृतकों के परिजनों ने जानकारी दी है कि मरच्यूरी में लाशों को रखने की जगह नहीं है। बेसिन के पास लाशें रखी गई हैं।
जानकारी मिली है कि अभी प्रशासन ने आज हो रही मौतों के आंकड़े अधिकृत रूप से जारी नहीं किए हैं। अभी तक लगभग 20 लाशें मरच्यूरी पहुंच चुकी हैं, लेकिन उन्हें रखने के लिए जगह कम पड़ रही हैं। ज्यादातर मृतकों के कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। दुर्ग और भिलाई में कोरोना को लेकर स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। गौरतलब है कि इधर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर गहरा मंथन शुरू कर दिया है। लगातार मंत्रियों, अफसरों, समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बैठकें जारी हैं। वीडियो देखिए-
Next Story