बड़ी खबर : बस संचालकों के लिए ऑनलाइन बनेंगे स्पेशल परमिट, व्यवस्था कल से ही लागू
परिवहन विभाग परमिट की सुविधा को ऑनलाइन करने जा रही है. बस संचालकघर बैठे पिकनिक, मेला, तीर्थयात्राओं के अस्थाई परमिट बनवा सकेंगे. परमिट की सुविधा के सरलीकरण के लिए यह बड़ा कदम है. बस संचालकों को अब जिला परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बस संचालकhttp://www.parivahan.gov.in विभाग की साइट पर जाकर फार्म भर सकेंगे. ऑनलाइन स्पेशल परमिट व्यवस्थाकल से ही लागू हो जाएगी.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 30 Jun 2020 12:41 PM GMT
रायपुर. परिवहन विभाग परमिट की सुविधा को ऑनलाइन करने जा रही है. बस संचालकघर बैठे पिकनिक, मेला, तीर्थयात्राओं के अस्थाई परमिट बनवा सकेंगे. परमिट की सुविधा के सरलीकरण के लिए यह बड़ा कदम है. बस संचालकों को अब जिला परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. बस संचालकhttp://www.parivahan.gov.in विभाग की साइट पर जाकर फार्म भर सकेंगे. ऑनलाइन स्पेशल परमिट व्यवस्थाकल से ही लागू हो जाएगी.
Next Story