बड़ी खबर : NMDC कर्मचारी को नक्सलियों ने मार डाला, लाश सड़क किनारे फेंक दी
जिस कर्मचारी की हत्या नक्सलियों ने की है, उनका नाम मिट्ठू मरकाम बताया जा रहा है। पढ़िए खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 1 July 2020 2:42 PM GMT
दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर से एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस से जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों ने एनएमडीसी के कर्मचारी की हत्या कर दी है। हत्या क्यों और कैसे की गई है, इस बारे में फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।
लेकिन किरन्दुल थाना क्षेत्र की इस घटना की पुष्टि टीआई डीके बरुआ ने की है। जिस कर्मचारी की हत्या नक्सलियों ने की है, उनका नाम मिट्ठू मरकाम बताया जा रहा है। मिट्ठू की हत्या करके नक्सलियों ने लाश को हिरोली दोक्कापारा के पास सड़क पर फेंक दी थी।
Next Story