बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायक दिल्ली रवाना, हाईकमान से करेंगे मुलाकात, देखिए वीडियो
छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस वक्त की एक बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस के 15 विधायक इस समय दिल्ली पहुंच रहे हैं। वे पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भीतर सियासत एक बार फिर गरम होती दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों के दिल्ली पहुंचने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक हाईकमान से इन विधायकों की मुलाकात होगी। विधायकों ने हालांकि निजी कार्यवश दिल्ली जाने की बात कही है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि विधायकों में विकास उपाध्याय, द्वारिकाधीश यादव, बृहस्पति सिंह, यूडी मिंज, गुलाब कमरों, डॉ. चंद्रदेव राय, रामकुमार यादव, पुरुषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, डॉ.विनय जायसवाल आदि शामिल हैं, जो दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले तक छत्तीसगढ़ की सियायत में ढाई ढाई साल के सीएम फॉर्मूले पर जमकर बहस हुई। छत्तीसगढ़ के 15 विधायकों के दिल्ली जाने का मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि यह प्रजातंत्र है और कांग्रेस पार्टी खुला मंच देती है सबको, अपनी बात रखने का…यदि वो राहुल गांधी से मिलने का समय मांगते हैं, तो मिलेंगे। गौरतलब यह भी है कि कांग्रेस नेतृत्व बार-बार यह दावा करता रहा कि ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन एक बार फिर यह जिज्ञासा लोगों में बढ़ गई है कि इस बार 15 विधायकों के दिल्ली जाने के पीछे आखिर वास्तविक कारण क्या है? देखिए वीडियो-