भाटापारा : क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप
मृतक मजदूर 11 मई को प्रयागराज इलाहाबाद से पहुंचा था ग्राम मल्दी। पढ़िए पूरी खबर-

X
भाटापारा। क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर 11 मई को प्रयागराज इलाहाबाद से ग्राम मल्दी पहुंचा था। क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की आकस्मिक मौत होने से हड़कंप मच गया है।
यह घटना भाटापारा के सुहेला थाना क्षेत्र की है, जहां ग्राम पंचायत मल्दी में क्वॉरेंटाइन हुए प्रवासी मजदूर के शरीर में सुबह कोई भी हलचल नहीं होते देख क्वॉरेंटाइन हुए अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य अमले को दी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चेकअप के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया।
Next Story