बस्तर : दहशत में सैलानी, पर्यटन स्थल के नजदीक नक्सलियों ने प्लांट किए बम
आमाबेड़ा से बीएसएफ और डीएफ के जवान नक्सल गस्त पर रवाना हुए थे। इस दौरान चर्रे-मर्रे जलप्रपात के पास नक्सलियों के द्वारा आईईडी प्लांट करने की सूचना मिलने पर जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्च अभियान चलाया था, जहां से दो आईईडी बरामद किए गए। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 4 Feb 2021 8:41 AM GMT
कांकेर। अन्तागढ़ क्षेत्र के चर्रे-मर्रे जलप्रपात के पास नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने प्लांट की गई 2-2 किलो के दो आईईडी बम बरामद किए गए हैं। सर्चिंग पर निकले बीएसएफ और डीएफ के जवानों ने आईईडी बरामद किया है, जिसे बीडीएस की टीम ने ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है।
आमाबेड़ा से बीएसएफ और डीएफ के जवान नक्सल गस्त पर रवाना हुए थे। इस दौरान चर्रे-मर्रे जलप्रपात के पास नक्सलियों के द्वारा आईईडी प्लांट करने की सूचना मिलने पर जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्च अभियान चलाया था, जहां से दो आईईडी बरामद किए गए। वहीं इन दिनों जलप्रपात में सैलानियों की भीड़ भी जुट रही है। जलप्रपात के पास से आईईडी बरामद होने से सैलानियों में भी दहशत का माहौल है। फोर्स के बढ़ते दबाव से बौखलाए नक्सली अब आम लोगों में भी दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं।
Next Story