Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बस्तर हुआ पानी-पानी : उफनते नदी-नालों से थम गया जन-जीवन, पेट भरने की जद्दोजहद में जुटे ग्रामीण, अंदरूनी इलाकों में हालात बेकाबू, NH 30 भी लबालब

लगातार बारिश के बीच ग्रामीण पेट के लिए जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं। अंदरूनी इलाके में ग्रामीण राशन के लिए वैकल्पिक पुल का उपयोग कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

बस्तर हुआ पानी-पानी : उफनते नदी-नालों से थम गया जन-जीवन, पेट भरने की जद्दोजहद में जुटे ग्रामीण, अंदरूनी इलाकों में हालात बेकाबू, NH 30 भी लबालब
X

सुकमा/बीजापुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बारिश कहर बन कर बरस रही है। यहां भारी बारिश से संभाग के कई जिलों के नदी-नाले उफान पर है। लगातार बारिश से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। सड़क मार्ग बाधित हुआ है। कई मार्ग तो जलमग्न हो गए हैं। उफने नदी-नाले पर भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाला पार कर रहे हैं। बारिश के बीच सुकमा से एक और तस्वीर निकलकर सामने आई है। इसमें ग्रामीण पेट के लिए जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं।

उफनते नाले में पेड़ गिराकर बनाया पुल

दरअसल जिले के कोंटा ब्लॉक के अंदरूनी इलाके में ग्रामीण राशन के लिए वैकल्पिक पुल का उपयोग कर रहे हैं। उफनते नाले में पेड़ गिराकर ग्रामीणों ने पुल बनाया है। इस पुल को ही पार कर ग्रामीण राशन ला रहे हैं। वहीं कोंटा ब्लॉक के 5 दर्जन गांव टापू बन गए हैं। NH 30 पर बाढ़ का पानी आ गया है। छत्तीसगढ़ सीमा से लगे आंध्र के विरापुरम में सड़क पर पानी जमा हो गया है। इससे आवागमन पर प्रभाव पड़ रहा है। जबकि कुनावरम में शबरी नदी पुल को छूकर गुजर रही है और बैक वाटर से हालात बिगड़ सकते हैं। देखिए वीडियो-


बीजापुर में कहर बनकर बरस रही बारिश

बीजापुर में बारिश कहर बनकर बरस रही है। चौथे दिन भी लगातार बारिश से 60 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। सड़क मार्ग बाधित हुआ है। कई मार्ग तो जलमग्न हो गए हैं। वहीं बाढ़ में बहने से अब तक एक जवान समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 618.7 एमएम वर्षा दर्ज की गई। वहीं कलेक्टर ने बारिश और बाढ़ को देखते हुए एहतियात बरतने के निर्देश जारी किए हैं। देखिए वीडियो-

इंद्रावती का जल स्तर बढ़ा

वहीं जगदलपुर के इंद्रावती नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। इससे इंद्रावती के सहायक नदी गोरियाबाहार नाले में बाढ़ आया है। पानी पुल ले ऊपर बह रहे हैं। फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं। वहीं गणपति रिसोर्ट तक इंद्रावती का पानी आ गया है, लेकिन अब तक सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। देखिए वीडियो-


और पढ़ें
Next Story