बैंक मैनेजर की पत्नी ने डेढ़ साल के मासूम के साथ लगा ली फांसी
नया रायपुर के सेक्टर 29 में लोमहर्षक घटना घटित हुआ है. महिला नम्रता साहू (28 वर्ष ) ने डेढ़ साल के बेटे रुद्राक्ष के साथ लगाई फांसी लगा ली. महिला का पति तरुण साहू कुरूद में बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर हैं. शाम को पति के लौटने पर घटना की जानकारी हुई. मृतका के ससुर अंतर्यामी साहू जंगल सफारी में डिप्टी रेंजर हैं. राखी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत विवेचना में जुट गई है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 27 Jun 2020 3:08 PM GMT
रायपुर. नया रायपुर के सेक्टर 29 में लोमहर्षक घटना घटित हुआ है. महिला नम्रता साहू (28 वर्ष ) ने डेढ़ साल के बेटे रुद्राक्ष के साथ लगाई फांसी लगा ली. महिला का पति तरुण साहू कुरूद में बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर हैं. शाम को पति के लौटने पर घटना की जानकारी हुई. मृतका के ससुर अंतर्यामी साहू जंगल सफारी में डिप्टी रेंजर हैं. राखी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत विवेचना में जुट गई है.
Next Story