Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कोरोना संक्रमित छात्रा दुकान संचालन और शादी में हुई शामिल, अंबागढ़ चौकी में दहशत

व्यवसायी की बेटी दिल्ली से लौटने के बाद बड़े विवाह समारोह में भी हुई थी शामिल। पढ़िए पूरी खबर-

कोरोना संक्रमित छात्रा दुकान संचालन और शादी में हुई शामिल, अंबागढ़ चौकी में दहशत
X

अंबागढ़ चौकी। इलाके के नामी कारोबारी की बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक युवती एमबीबीएस की छात्रा है। वह दिल्ली से हाल ही में लौटी थी और आज उनकी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। खबर फैलते ही अंबागढ़ चौकी शहर को पूरी तरह से सील किया जा रहा है

बताया जा रहा है कि संक्रमित युवती किराना दुकान के संचालन में भी सहयोग कर रही थी इसलिए 4 दिन पहले किराने की दुकान को सील किया गया था। बताया गया है कि संक्रमित छात्रा खंडेलवाल समाज के शादी समारोह में भी शामिल हुई थी। जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी ने मामले की पुष्टि की वैसे ही अंबागढ़ चौकी शहर में कोहराम मच गया है। छात्रा और उसके परिवार की हिस्ट्री निकाली जाए तो इनके जद में बड़ी संख्या में लोग संपर्क में आए हैं।

और पढ़ें
Next Story