Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पहले ही रास्ता खराब और अब बस भी बंद : परेशान विद्यार्थियों ने लैंको संयंत्र के सामने किया प्रदर्शन

लैंको संयंत्र ने बस सुविधा को बंद कर दिया। इसके कारण विद्यार्थियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। पढ़िए पूरी खबर...

पहले ही रास्ता खराब और अब बस भी बंद : परेशान विद्यार्थियों ने लैंको संयंत्र के सामने किया प्रदर्शन
X

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लैंको संयंत्र ने बस सुविधा को बंद कर दिया। इसके कारण विद्यार्थियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

दरअसल उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पताड़ी में संचालित लैंको संयंत्र प्रबंधन की ओर से पूर्व में संचालित की जा रही बस सुविधा को बंद कर दिए जाने से छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है। एक तो रास्ता खराब है, ऊपर से बस बंद कर दिए जाने से परेशान विद्यार्थियों ने बस सुविधा देने की मांग को लेकर आज लैंको संयंत्र के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस पर उन्हें उचित समाधान का आश्वासन दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में लैंको प्रभावित ग्राम खोडल के 50 विद्यार्थी हाई स्कूल पताड़ी, उरगा और सरगबुंदिया में पढ़ने जाया करते थे। इनके लिए पहले लैंको प्रबंधन की ओर से बस चलाया जा रहा था। अभी खोडल और पताड़ी से कोई विद्यार्थी सरगबुंदिया पढ़ने के लिए नहीं जा रहे हैं, लेकिन शासकीय हाई स्कूल पताड़ी और उरगा में विद्यार्थी पढ़ने के लिए जा रहे हैं। इनके लिए बस सुविधा की जरूरत है। इन विद्यार्थियों ने बस के लिए अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान लैंको मुख्य द्वार के सामने पुलिस जवानों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। देखिए वीडियो-



और पढ़ें
Next Story