चेंबर चुनाव : राजेश वासवानी का कथित ऑडियो वायरल, पदाधिकारियों की खोली पोल
व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी के वायरल ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। दोनों ही पैनल के प्रत्याशी प्रचार के लिए मैदान में उतर गये हैं और जोर शोर से प्रचार कर रहे है। इस बीच एक-दूसरे को पीछे करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस कड़ी में व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी के कथित वायरल ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है।
राजेश वासवानी इस 41 सेकंड के वायरल ऑडियो में अपने ही पैनल से पदाधिकारी रहे बरलोटा, अग्रवाल और गुलवानी के खिलाफ बोल रहे हैं। तेजी से वायरल हो रहे इस ऑडियो में राजेश वासवानी बता रहे हैं कि पिछले कार्यकाल के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, महामंत्री लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष ने कुछ काम नहीं किया। उनका कार्यकाल बेकार था। यही नहीं उन्होंने पहले के पैनल को प्रॉपर नहीं बताते हुए कह रहे हैं कि पहले के पदाधिकारी मीटिंग में जाना पसंद नहीं करते थे। जितेंद्र बरलोटा इगो में रहते थे। लालचंद ने काम नहीं किया। लालचंद जितेंद्र से कहते थे मेरी बात नहीं रखी तो मैं बात नहीं करूंगा।