रविभवन के सभी व्यापारी-कर्मचारियों को होगा वैक्सीनेशन
राजधानी में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अब व्यापारिक संगठन स्वस्फूर्त होकर सदस्यों और विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सजग हुए हैं। रविभवन व्यापारी संघ कोर कमेटी ने यह निर्णय लिया गया है कि बाजार में वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत व्यापारी एवं कर्मचारियों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।

राजधानी में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अब व्यापारिक संगठन स्वस्फूर्त होकर सदस्यों और विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सजग हुए हैं। रविभवन व्यापारी संघ कोर कमेटी ने यह निर्णय लिया गया है कि बाजार में वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत व्यापारी एवं कर्मचारियों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।
कमेटी का कहना है कि कोरोना टीकाकरण में सबसे पहले पूरी क्षमता से वरिष्ठजनों को टीका लगवाने प्रेरित किया जाएगा तथा 18 प्लस के कारोबारी व कर्मचारियों को समय पर टीका लग जाए इसके लिए सामूहिक प्रयास करेंगे। कई कर्मचारियों के बीपीएल कार्ड बने हैं उन्हें टीका आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए लिए प्रयास करेंगे।
टीका लगवाने वालों को सम्मान सर्टिफिकेट
कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार रविभवन परिसर के जो भी व्यापारी अपने कर्मचारियों सहित पूर्ण टीकाकरण करा लेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा। साथ ही एक सम्मान सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस मुहिम में जो भी कर्मचारी टीकाकरण के दिन छुट्टी पर रहेंगे उनका वेतन भी नहीं काटा जाएगा। एक माह की समय अवधि में सभी लोगों को टीका लग जाए ये लक्ष्य रखा गया है।