Video: बस्तर में पहली बार एयर स्ट्राइक, माओवादी बोले- मोदी और शाह ने कराया बम हमला
बस्तर में पहली बार एयर स्ट्राइक की खबरें आ रही हैं। खास बात यह है कि यह खबर नक्सलियों के द्वारा प्रेस नोट जारी करने के बाद फैली है। यानी, नक्सली पुष्टि कर रहे हैं कि उन पर ड्रोन से बम हमला हुआ है। इस बाबत नक्सलियों की तरफ से एक प्रेस नोट, फोटो और वीडियो भी जारी किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

X
Vinod DongreCreated On: 21 April 2021 10:24 AM GMT
जगदलपुर। माओवादियों की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि गत 19 अप्रैल को 3 बजे बीजापुर जिले के पामेड़ थाना इलाके में ड्रोन से हमला किया गया। माओवादियों ने इस बस्तर में पहला एयर बम हमला बताते हुए 19 अप्रैल को काला दिन कहा है।
नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह हवाई हमला कराया है। नक्सलियों ने लिखा है कि केन्द्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयास से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पढ़िए माओवादियों द्वारा जारी प्रेस नोट-
देखिए वीडियो-
Next Story