Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बीमार पिता की बेरहमी से हत्या : नाक टूट गई, होंठ कटकर अलग हो गया, सिर और एक आंख भी फोड़ डाला, फिर कॉल कर चाचा और पुलिस को बताई ये कहानी...

टांगिया से देवेंद्र ने पिता के सिर पर कई वार कर दिए। चेहरे पर इतने जख्म हुए की होंठ कटकर अलग हो गया, नाक टूट गई, एक आंख भी फूट गई। सिर का आधा हिस्सा बुरी तरह से कट गया और पूरे बिस्तर पर खून बिखर गया। पढ़िए पूरी खबर...

बीमार पिता की बेरहमी से हत्या : नाक टूट गई, होंठ कटकर अलग हो गया, सिर और एक आंख भी फोड़ डाला, फिर कॉल कर चाचा और पुलिस को बताई ये कहानी...
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर एक युवक ने अपने ही बीमार पिता की हत्या कर दी है। युवक ने पिता पर टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया है। फिर अपराध को छिपाने रिश्तेदारों को पिता की मौत की झूठी कहानी सुना दी। पुलिस को भी यही कहानी बताई। लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा कि, हां मैंने ही अपने पिता को मारा। मामला नरदहा इलाके का है।

अक्सर झगड़ा होता था पिता-पुत्र में

मिली जानकारी के अनुसार नरदहा निवासी 50 वर्षीय अशोक वर्मा बीते चार-पांच सालों से मानसिक रूप से बीमार था। अक्सर घरवालों से उनकी बहस हो जाया करती थी। 21 वर्षीय बेटा देवेंद्र वर्मा भी अपने पिता से अक्सर झगड़ा करता था। बार-बार पिता की अजीब बातें उसे पसंद नहीं आती थीं। पहले ही दिमागी रूप से परेशान चल रहे पिता ने बेटे को फिर से जली कटी बातें सुना दीं, जो देवेंद्र को पसंद नहीं आई। उसने पिता के साथ बहस बाजी शुरू कर दी, इस कदर अपना आपा खो दिया कि उसने पिता को धक्का दे दिया। इस पर पिता ने विरोध करना चाहा तो पास रखी टांगिया से देवेंद्र ने पिता के सिर पर कई वार कर दिए। चेहरे पर इतने जख्म हुए की होठ कटकर अलग हो गया, नाक टूट गई, एक आंख भी फूट गई। सिर का आधा हिस्सा बुरी तरह से कट गया और पूरे बिस्तर पर खून बिखर गया। बेटे के ताबड़तोड़ वार से पिता की मौत हो

पिता की हत्या कर चाचा को किया कॉल

पिता की हत्या करने के बाद देवेंद्र ने अपने चाचा ईश्वर वर्मा को कॉल किया। उसने कहा कि पिता की मौत हो गई है। जब ईश्वर वर्मा घर पहुंचा तो देवेंद्र ने कहानी सुना दी कि घर पर पिता अकेले थे, बाहर से कोई व्यक्ति आया और धारदार हथियार से पिता पर हमला करके भाग गया। यही जानकारी पुलिस को भी दी। लेकिन देवेंद्र की कहानी पर पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कि तो देवेंद्र ने कबूल कर लिय कि उसने ही अपने पिता पर हमला किया था। देवेंद्र ने बताया कि वह अपने पिता की बातचीत से परेशान रहता था। इसी वजह से आवेश में आकर अपने पिता की जान ले ली।

और पढ़ें
Next Story