दबंगई दिखाने वाले छात्रों पर कार्रवाई : छात्रावास में सीनियर्स ने जूनियर बच्चों को बुरी तरह पीटा, बाल भी काटे दिए...
जूनियर छात्रों के साथ बर्बरता करने वाले आठ सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की गई है। इसमें सात अपचारी बालकों को सुधार संप्रेषण गृह भेजा गया है। वहीं एक नाबालिग छात्र को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...

संजय यादव/कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के तरेगांव जंगल के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जूनियर छात्रों के साथ बर्बरता करने वाले आठ सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की गई है। इसमें सात अपचारी बालकों को सुधार संप्रेषण गृह भेजा गया है। वहीं एक नाबालिग छात्र को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया। देखिए वीडियो-
प्राचार्य को शोकाज नोटिस जारी
विदित हो कि तरेगांव जंगल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 11 मार्च को वहां के सीनियर छात्रों ने जूनियर बच्चों के बाल पकड़कर हाथ और लात से पिटाई की। वहीं जबरन बाल भी कांटे गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में कलेक्टर जनमेज महोबे ने तत्काल संज्ञान में लिया। छात्रावास में बच्चों के मारपीट की घटना के संबंध में छात्रावास अधीक्षक मालिकराम मरकाम से पूछताछ कर तत्काल संस्थान से हटाया गया। वहीं प्राचार्य को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में कलेक्टर ने प्राचार्य पर बड़ी कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। वहीं अधीक्षक मालिक राम मरकाम को तत्काल हटा दिया गया है। प्रहलाद पात्रे को यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। देखिए वीडियो-