पेंड्रा गौरेला मरवाही से बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे सीएम हाउस, मरवाही उपचुनाव को लेकर करेंगे चर्चा
मरवाही जिला अध्यक्ष ने कहा- हर कोई आना चाहता है कांग्रेस में

X
kanchanjwalakundanCreated On: 12 Jun 2020 11:49 AM GMT
रायपुर. पेंड्रा गौरेला मरवाही से बड़ी संख्या में कांग्रेसी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हुए हैं. कांग्रेसजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर मरवाही उपचुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. जोगी के करीबी रहे ज्ञानेंद्र उपाध्याय के कांग्रेस प्रवेश के बाद पेंड्रा गौरेला मरवाही के कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आई थी. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे.
मरवाही जिला अध्यक्ष ने आईएनएच न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हर कोई कांग्रेस में आना चाहता है. गुण दोषों के आधार पर पार्टी नेतृत्व लेगी कार्यकर्ताओं की वापसी का फैसला. ज्ञानेंद्र उपाध्याय को लेकर नाराजगी सामने आई थी, लेकिन परिवार में बैठकर इसे सुलझा लिया गया है.
Next Story