Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

9वीं की छात्रा ने दी जान : मोबाइल खराब होने के कारण परेशान बताई जा रही... कारण बस इतनी ही या फिर कुछ और...

अदिति का मोबाइल पिछले 15 दिनों से खराब था। जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहती थी। पुलिस का कहना है कि मोबाइल खराब होना आत्महत्या का कारण नहीं हो सकता है। पढ़िए पूरी खबर...

9वीं की छात्रा ने दी जान : मोबाइल खराब होने के कारण परेशान बताई जा रही... कारण बस इतनी ही या फिर कुछ और...
X

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर के प्रगति नगर में रहने वाली एक 9 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के आत्महत्या करने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फ़िलहाल नेवई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि, प्रगति नगर में रहने वाली 16 साल की अदिति शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसकी मौत से परिवार वाले अभी सदमे में हैं।

मोबाइल खराब होना आत्महत्या का कारण नहीं हो सकता : पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल की पूरी तलाशी ले ली। कहीं से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूछताछ में मालूम हुआ है कि, अदिति का मोबाइल पिछले 15 दिनों से खराब था। जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहती थी। पुलिस का कहना है कि मोबाइल खराब होना आत्महत्या का कारण नहीं हो सकता है। अदिति के जाने से परिवार वालो का बहुत बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद वह आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार वाले, उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी। परिवार वालो ने ये भी बताया कि, उनकी बेटी अदिति पढ़ने में काफी अच्छी थी।

नाबालिगों की खुदकुशी का यह दूसरा मामला

बताया जा रहा हैं कि, दुर्ग जिले में 5 दिनों में नाबालिग स्टूडेंट की खुदकुशी करने का यह दूसरा मामला सामने आया है। पांच दिन पहले रिसाली सेक्टर में ही ग्रीन वैली में रहने वाले वेदांशु ठाकुर ने भी खुदकुशी की थी। इस तरह की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस इसका इसका पता लगाएगी।

और पढ़ें
Next Story