मछली मारने गए 5 दोस्त, जाल बिछाते समय कंरट की चपेट में आने से दो की मौत, 3 ने भागकर बचाई जान...
मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गई। तीन ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई।

X
Shreya GuptaCreated On: 26 Feb 2022 10:26 AM GMT
महासमुंद। मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गई। तीन ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। मृतक साकू राम ध्रुव उम्र 60 वर्ष, मृतक जीवराज उम्र 55 वर्ष दोनों ग्राम पतेरापाली के निवासी बताये जा रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम पतेरापाली के पांच ग्रामीण मनरेगा के काम से वापस आकर सितली नाला डायर्वसन में मछली मारने के लिए जाल बिछा रहे थे। तभी नाला में लगे पनडुब्बी पंप के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। इस बात की कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों की लाश को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का है।
Next Story