सर्पदंश से 4 साल के मासूम की मौत
सर्पदंश से 4 साल के मासूम की मौत हो गई. मृतक मासूम सूरज यादव अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने बेलतरा के पास ग्राम लिमहा आया हुआ था. बीती रात बालक खाना खाकर घर के अंदर जमीन में सोया हुआ था कि करीब रात्रि 2 बजे के आसपास घोड़ा करैत साँप ने डस लिया.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 1 July 2020 2:47 PM GMT
कोटा. सर्पदंश से 4 साल के मासूम की मौत हो गई. मृतक मासूम सूरज यादव अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने बेलतरा के पास ग्राम लिमहा आया हुआ था. बीती रात बालक खाना खाकर घर के अंदर जमीन में सोया हुआ था कि करीब रात्रि 2 बजे के आसपास घोड़ा करैत साँप ने डस लिया.
दर्द होने पर साथ मे सो रहे परिजनों को उसने सूचना दी. कुछ देर उपरांत बालक के मुँह से झाग निकलने लगा तो परिजनों के द्वारा कमरे में खोजबीन करने से कमरे में घोड़ा करैत साँप दिखा. साँप डसने की घटना के बाद बालक को लेकर मोटरसायकल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.
Next Story