4 IPS अफसरों के तबादले, छतरपुर, बड़वानी, उमरिया के एसपी हटाये गए
कोरोना काल में 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. 3 जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं. छतरपुर, बड़वानी, उमरिया के एसपी को हटा दिया गया है. कुमार सौरभ एआईजी पीएचक्यू और डीआर तेनिवार एआईजी पीएचक्यू में सेवा देंगे. राकेश कुमार सिंह एसपी रीवा होंगे. साथ ही सचिन शर्मा बतौर एसपी छतरपुर में सेवा देंगे.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 23 Jun 2020 5:17 PM GMT
भोपाल. कोरोना काल में 4 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. 3 जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं. छतरपुर, बड़वानी, उमरिया के एसपी को हटा दिया गया है. कुमार सौरभ एआईजी पीएचक्यू और डीआर तेनिवार एआईजी पीएचक्यू में सेवा देंगे. राकेश कुमार सिंह एसपी रीवा होंगे. साथ ही सचिन शर्मा बतौर एसपी छतरपुर में सेवा देंगे.
Next Story