37 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या अब[email protected]#$
अभी-अभी 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. सरगुजा 10, मुंगेली 9, रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4, सूरजपुर 2 व जशपुर से 1कोरोना संक्रमित मिले हैं. 27 मरीज़ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए हैं.एक्टिव मरीज़ों की संख्या अब 858 हो चुकी है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 8 Jun 2020 5:26 PM GMT
रायपुर. अभी-अभी 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. सरगुजा 10, मुंगेली 9, रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4, सूरजपुर 2 व जशपुर से 1कोरोना संक्रमित मिले हैं. 27 मरीज़ राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए हैं.एक्टिव मरीज़ों की संख्या अब 858 हो चुकी है.
Next Story