31 नए कोरोना संक्रमित मिले, छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव केस[email protected]#$
आज कोरोना के 31 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव केस बढ़कर 841 हो चुका है. आज बलौदाबाजार से 12, कोरबा से 5, दुर्ग से 4, राजनांदगांव से 2, नारायणपुर से 2 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. साथ ही कवर्धा से 1, कोरिया से 1, बिलासपुर से 1, महासमुंद से 1 और बालोद से 1 नए केस की पुष्टि हुई है.

X
kanchanjwalakundanCreated On: 16 Jun 2020 3:13 PM GMT
रायपुर. आज कोरोना के 31 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव केस बढ़कर 841 हो चुका है. आज बलौदाबाजार से 12, कोरबा से 5, दुर्ग से 4, राजनांदगांव से 2, नारायणपुर से 2 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. साथ ही कवर्धा से 1, कोरिया से 1, बिलासपुर से 1, महासमुंद से 1 और बालोद से 1 नए केस की पुष्टि हुई है.
Next Story