पुलिस के हत्थे चढ़े 3 चोर, जेवर व नगदी बरामद
बीजापुर पुलिस ने चोरी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से जेवर व नगदी बरामद किया गया है.

बीजापुर. बीजापुर पुलिस ने चोरी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से जेवर व नगदी बरामद किया गया है. पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है. जो इस प्रकार है...
कोतवाली बीजापुर क्षेत्र के राउतपारा निवासी इस्तारी दुर्गम उम्र 55 वर्ष के घर व दुकान से आभुषण, मोबाईल फोन एवं 10000/- नकदी रकम को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक 57/2020 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया. बता दें कि सायबर सेल बीजापुर की मदद से चोरी के मोबाईल फोन को ट्रेस कर कोतवाली बीजापुर की टीम को आरोपियों तक पहुचने में सफलता मिली एवं प्रकरण के 03 आरोपियों को पकड़ा गया. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया.
(1) नरेश सिंह ठाकुर पिता सुखदेव सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष साकिन करपावंड हाल राईसमिल पारा मांझीगुड़ा बीजापुर
(2) पिन्टू उर्फ शिव यादव पिता निलाम्बर उम्र 28 वर्ष साकिन गांधीनगर जगदलपुर जिला बस्तर. (3) विनोद कुमार मोरला पिता दुर्गैया मोरला उम्र 36 वर्ष साकिन चेरपल्ली थाना भोपालपटनम् जिला बीजापुर । आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी के आभुषण 01 जोड़ी सोने का झुमका, 01 जोडी सोने की बाली, 01 नग सोने की अंगुठी, 01 नग मंगलसूत्र, 05 नग चांदी का सिक्का, 01 जोड़ी चांदी का कड़ा, 03 जोड़ी चांदी की पायल एवं 01 मोबाईल फोन(मेक विवो) ओरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया