छत्तीसगढ़ में मिले 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 960 एक्टिव केस
प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 1474 केस मिले। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं, जहां से रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं आज छत्तीसगढ़ में 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसकी जानकारी एम्स ने ट्वीट कर दी है।
एम्स के मुताबिक राजनांदगांव में 8, बलौदाबाजार में 8, रायपुर में 3, दुर्ग में 2 और धमतरी में 1 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 पार हो चुकी है। बता दें शुक्रवार को आठ रोगियों को कोविड-19 वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है।
बता दें प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 1474 केस मिले हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 960 है, इसके साथ ही 544 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। वहीं प्रदेश में 7 मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 96,230 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है। अभी तक के 93,903 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं।
COVID 19 Update- 22 samples found positive during tests conducted at VRD Lab in AIIIMS till 2 PM with following details-
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 13, 2020
Baloda Bazar-08
Rajnandgaon-08
Raipur-03
Durg-02
Dhamtari-01#CoronaUpdatesInIndia #CoronaWarriors