10वीं और 12वीं के नतीजे ऐसे कर सकेंगे चेक, 23 जून को होगा जारी
12वीं कक्षा का मूल्यांकन संबंधित कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। CGBSE 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम कल यानि सोमवार, 22 जून को घोषणा कर सकता है। शिक्षामंत्री डा. प्रेमसाय सिंह द्वारा इसका ऐलान किया जाएगा। यदि किसी कारणवश 23 जून को नतीजे घोषित नहीं किए जा सके तो 24 जून को माशिम 12वीं के परिणाम जारी कर देगा। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा का मूल्यांकन संबंधित कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित कराई गईं थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने की वजह से कुछ परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। बोर्ड ने बाद में शेष बची हुईं परीक्षाओं को रद्द करके छात्रों को इंटर्नल एसेस्मेंट के आधार पर नंबर देने का फैसला किया था। बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने कहा कि लंबित परीक्षा के अंकों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। पिछले साल दिसंबर में, CGBSE ने अधिसूचित किया कि उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में सीमित होगी।