Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BJP नेता को मारने आए थे बदमाश, नहीं मिले तो तीन भतीजों पर बरसाई गोलियां, मौके से 6 जिंदा बम बरामद

बिहार के मोतिहारी जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी नेता के तीन भतीजों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इसमें से एक युवक मौत हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर हत्या मामले की जांच कर रही है।

Youth killed in firing at Motihari BJP leader house and six live bombs recovered from spot bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) में अपराध लगातार बढ़ रहा है। दहशत फैलाने के लिए बदमाश किसी भी हद को पार कर रहे हैं। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन (police administration) के सभी दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। ताजा आपराधिक वारदात मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) 'East Champaran' जिले से सामने आई है। यहां पर बेखौफ बदमाशों ने प्लाई व्यवसायी एवं भाजपा (BJP) नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिले के मुफस्सिल थाना इलाका स्थिति मधुबनी घाट के पास मठिया गांव में अज्ञात बदमाशों ने बीती देर रात में ताबड़तोड़ गोलीबारी (firing) कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया। इस वारदात के दौरान युवक नंदलाल सहनी (22) की मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं उसके भाई कन्हैयालाल सहनी और कृष्णा सहनी को मोतिहारी (motihari) एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने घटनास्थल से छह जिंदा बम, छह कारतूस, लोहे का रड व लाठी आदि चीजें बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाश मृतक नंदलाल के चाचा क्षेत्र में नेताजी के नाम से मसहूर प्लाईवुड कारोबारी राजेंद्र साहनी उर्फ छोटू सहनी की हत्या की नीयत से आए थे। उस वक्त राजेंद्र साहनी घर में ही सोए हुए थे। इस दौरान अपराधियों ने उनके तीन भतीजों को गोली मार दीं। जान बचाने के प्रयास में वहां से व्यवसायी राजेंद्र सहनी छत से कूदकर भाग निकले। इस दौरारन राजेंद्र सहनी का पैर भी टूट गया। जिससे वो भी घायल हो गए हैं।

हत्याकांड की जानकारी मिलने पर राज्य के गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां प्रमोद कुमार ने मामले के संबंध में पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना भी दी व भरोसा दिया कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी। मृतक के चाचा बीजेपी के पंचायतस्तरीय कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

मामले पर मोतिहारी डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मौके से बरामद हुए 6 जिंदा बम को निष्क्रिय करने के लिए विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। मामले का पर्दाफाश करने के प्रयास में स्थानीय थाना पुलिस जुटी हुई है।

और पढ़ें
Next Story