Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

तीज के दिन युवक ने 'छोटी मां' की मांग में भर दिया सिंदूर, बोला- अब से सिर्फ तुम मेरी हो.....

बिहार के वैशाली से अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है। क्योंकि यहां बंद कमरे में भतीजे ने अपनी चाची की मांग में सिंदूर भर दिया और शादी रचा ली। जब चाचा को यह पता चला तो वो भी नाराज हो गए।

young man got married with aunt On the day of Teej in Vaishali bihar amazing news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले में प्रेम में अंधे एक प्रेमी (Lover) ने रिश्ते को तार तार करते हुए अपनी छोटी मां यानी कि चाची से विवाह रचा लिया (married aunt) है। यह अजब-गजब (strange) घटना बुधवार को यानी कि तीज वाले दिन एक बंद कमरे में अंजाम दी गई। यहां युवक ने पहले तो अपनी ही छोटी मां की मांग में सिंदूर भरा (Filled vermilion in demand of little mother) और उन्हें हमेशा के लिए अपनी पत्नी (Wife) बना लिया।

यह हैरतअंगेज घटना वैशाली जिले के लालगंज थाना स्थित रेपुरा की बताई गई है। बताया जा रहा है कि यह प्रेम कहानी करीब चार वर्ष पहले आरंभ हुई। जब उक्त महिला से पहली शादी उसके आशिक के चाचा ने रचाई थी। शुरू में तो परिवार के लोग सभी खुश थे और सब कुछ अच्छा चल रहा था। कहा जाता है कि नहीं मामलू कब, किसका, किस पर दिल आ जाए। कुछ ऐसी घटना यहां घट गई। इसी दौरान चाची को अपने पति के भतीजे (रिश्ते के बेटे) से प्रेम हो गया। पति की गैरमौजूदगी में ये दोनों घर में साथ-साथ वक्त गुजारा करते थे। वर्षों तक यही सिलसिला चला रहा। धीरे-धीरे करीब चार वर्ष गुजर गए। युवक भी अपनी चाची के प्रेम में अंधा सा हो गया था।

जब इस प्रेमी जोड़े को छिप-छिपकर मिलना गवारा नहीं लगा। बुधवार को तीज वाली रात में युवक ने एक बंद कमरे में रिश्ते में छोटी मां लगने वाली (अपनी चाची) की ही मांग में सिंदूर भर दिया। पति के काम से घर लौटने पर पूरी प्रेम कहानी का खुलासा हुआ। चाचा ने अपनी पत्नी से सवाल किया तो वह उसके जवाब को सुनकर चौंक गए। महिला ने कहा था कि हां हम दोनों ने आपस में विवाह कर लिया है। साथ ही पत्नी ने कहा कि वह अब उन्हीं के साथ रहेगी।

समाज को शर्मसार कर देने वाले इस वाक्ये का गांव वालों ने भी विरोध किया। प्रेमी जोड़े को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बुधवार की देर रात तक घर के पास ही एक बसवारी में यह नवविवाहित जोड़ा ठहरा हुआ था। बाद ये दोनों अचानक कहीं चले गए। नवविवाहित जोड़े के लापता होने की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है। किसी कुछ पता नहीं है कि ये दोनों कहा चले गए हैं। दूसरी ओर लालगंज थाना पुलिस भी मामले से पूरी तरह अंजान है। क्योंकि मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं दी गई है।

और पढ़ें
Next Story