Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

प्रेम स्‍वीकार नहीं किया तो सिरफिरे ने सोती हुई लड़की को चाकू से गोदा, पुलिस ने लिया पीड़िता का फर्द बयान

बिहार के वैशाली जिले से एक तरफा प्रेम प्रसंग में खूनी वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। यहां मोहब्बत से इनकार करने पर एक सिरफिरे युवक ने चाकू से युवती पर हमला बोल दिया। युवती इस हमले में गंभीर रूप से घायल है व अस्पताल में भर्ती है।

young man attacked girl with knife in one side love in Vaishali bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले में एक तरफा प्रेम प्रसंग (one sided love affair) में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने सोती हुई लड़की पर चाकू से हमला कर दिया (attacked girl with knife)। तुरंत गंभीर स्थिति में युवती को फुलवारीशरीफ स्थित एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्‍टरों ने पीड़िता को खतरे से बाहर बताया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक बीते एक वर्ष से लड़की से से वन साइड प्रेम करता था। युवती से विवाह रचाने के जिद पर अड़ा था। वहीं युवती ने इसके प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया था। बताया गया है कि वैशाली जिला के गरौल थाना इलाके का रहने वाला मोहम्मद नसीम हुसैन युवती से एकतरफा प्रेम करता था।

वहीं पीड़ि‍त सालेहा खातून का कहना है कि वो बीते एक साल से नसीम की बातों को अस्वीकार करती आ रही थी। इससे गुस्साए नसीम ने बीते दिनों सालेहा खातून से चाकू की नोक पर अपने प्यार का इजहार करना चाहा। पर लड़की ने प्रेमी की बात नहीं मानी। तुरंत सिरफिरे आशिक ने युवती पर चाकू से हमला बोल दिया। लड़की ने स्वयं को बचाने की काफी कोशिश की। लड़की के चिखने की आवाज सुनकर जब तक पिता भागकर आए, तबतक आरोपी नसीम भाग चुका था।

पिता के साथ-साथ मौके पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। ये सभी तुरंत युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से युवती को डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन परिवार के लोगों ने लड़की को पीएमसीएच की जगह फुलवारीशरीफ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने जख्मी सालेहा का फर्द बयान ले लिया है। सालेहा का कहना है कि जब वो सो रही थी। उस वक्त नसीम उसके कमरे में दाखिल हो गया और उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया। पीड़िता की बहन साजिदा खातून इस घटना की गवाह है।

पुलिस के अनुसार यह वारदात वैशाली जिले के गरौल थाना इलाके में अंजाम दी गई। यहां पड़ोसी युवक नसीम हुसैन ने युवती के घर में दाखिल होकर उसको चाकू मार दिया। आरोपी लड़की के साथ पिछले दो साल से छेड़खानी करता आ रहा था। युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह सो रही थी। उस वक्त आरोपी ने उसके ऊपर कातिलाना हमला कर दिया।

और पढ़ें
Next Story