Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मुकेश सहनी के अचानक दिल्ली पहुंचने से गरमाई सियासत, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

बिहार सरकार में मंत्री एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी अचानक दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां वो गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही बिहार की सियासत में हलचल मच गई है।

VIP chief Mukesh Sahni will meet to BJP leader Amit Shah in Delhi Bihar Political News
X

मुकेश सहनी

बिहार सरकार (Bihar Government) में पशुपालन एवं मत्‍स्‍य मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) अचानक दिल्ली पहुंच गए हैं। इसके बाद से ही बिहार एनडीए (Bihar NDA) में खलबली मच गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश सहनी ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात के लिए वक्त मांगा है। कहा जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) आने से पूर्व मुकेश सहनी ने पटना (Patna) में अपने विधायकों के साथ एक बैठक की थी। जिसके बाद मुकेश सहनी आनन-फानन में दिल्ली के लिए निकल लिए। यहां मुकेश सहनी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान यूपी में खुद के साथ हुए दुर्व्यवहार व पार्टी में टूट की आशंकाओं के चलते मदद की गुहार लगाएंगे।

यूपी में मुकेश सहनी का हुआ था अपमान

याद रहे बीती 25 जुलाई को यूपी के वाराणसी में मुकेश सहनी फुलन देवी को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। लेकिन प्रशासन ने मुकेश सहनी को वाराणसी एयरपोर्ट से ही उलटा चलता कर दिया। इससे गुस्साए मुकेश सहनी ने बीते सोमवार को बिहार एनडीए की बैठक से भी बहिष्कार किया था। उन्होंने कहा था कि बिहार एनडीए में उनकी पार्टी की बात नहीं सुनी जाती है।

वीआईपी में टूट की आशंकाएं हुई तेज

मुकेश सहनी द्वारा बिहार एनडीए की मीटिंग में हिस्सा नहीं लिए जाने के बाद से ही बिहार की राजनीति में गमाहट देखी जा रही है। साथ ही मुकेश सहनी को अपनी पार्टी वीआईपी में टूट का भी भय सता रहा है। मुकेश सहनी ने कहा है कि उनकी पार्टी के विधायकों भी बरगलाने के प्रसास किए जा रहे हैं। मुकेश सहनी ने नाम लिए बिना इस तरह के प्रयास किए जाने के आरोप इशारों में भाजपा (BJP) पर लगाए हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी में एकजुटता है। पार्टी में टूट की आशंका नहीं है। यह भी कहा कि जो कोई पर्दे के पीछे से गेम खेल रहा हैं, वह अलर्ट हो जाए।

और पढ़ें
Next Story