Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

रेप के बाद नाबालिग की हत्या मामला, जांच के लिए पहुंचे IG गणेश कुमार, चिराग ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग

बिहार के वैशाली जिले में बीते दिनों रेप के बाद नाबालिग लड़की की हत्या करने का मामला सामने आया था। वहीं अब आईजी गणेश कुमार मामले में जांच-पड़ताल करने के लिए करनौती पहुंचे है। दूसरी ओर चिराग पासवान ने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है।

vaishali minor rape murder case IG Ganesh Kumar arrived for investigation bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले के महनार थाने स्थित करनौती गांव में कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग लड़की का शव (minor girl dead body recovered) बरामद हुआ था। परिजनों ने दुष्कर्म (Rape) के बाद हत्या (Murder) करने की आंशका जाहिर की थी। वहीं अब नाबालिग लड़की की हत्या मामला आईजी गणेश कुमार (IG Ganesh Kumar) तक जा पहुंचा है। इसी मामले को लेकर शनिवार को आईजी गणेश कुमार करनौती गांव पहुंचे। जहां आईजी ने इस रेप और हत्या मामले को लेकर घटनास्थल से लेकर पुलिस (Police) कार्रवाई की समीक्षा की। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सामने आया है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की एक टीम करनौती गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों से आज मुलाकात करेगी। पता चला है कि राजद की महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में यह टीम पीड़ित परिजनों से मिलेगी।

इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी के नेता एवं जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने केस की उच्च स्तरीय जांच व स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में चिराग पासवान का कहना है कि वारदात के बाद से स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है। केस की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। साथ ही पीड़ित परिजनों को न्याय दिलवाया जाए।

आपको बता दें महनार थाना इलाके स्थित करनौती गांव एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की जो कन्या कमला विद्यालय की दसवीं की छात्रा थी। यह नाबालिग 14 सितंबर के दिन अपने घर से कोचिंग के लिए पटोरी निकली थी। लेकिन नाबालिग छात्रा का एक दिन बाद क्षत विक्षत हालातों में एकांत चौर में शव बरामद हुआ। नाबालिग बच्ची के पिता ने दुष्कर्म के बाद बेटी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई थी।

और पढ़ें
Next Story