Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कुशवाहा का दावा- JDU के संपर्क में हैं RJD के कई MLA, बढ़ जाएंगी तेजस्वी यादव की चिंताएं!

राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनता के बीच कहा था कि बिहार में जल्द नीतीश सरकार गिरने वाली है। वहीं अब तेजस्वी के इस बयान पर सियासत गर्म हो गई है। साथ ही जदयू की ओर से तेजस्वी यादव के बयान पर जोरदार पलटवार किया गया है।

Upendra kushwaha counterattack on Tejashwi Yadav said Many RJD MLA in contact with JDU bihar politics
X

तेजस्वी यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार

नेता प्रतिपक्ष एवं राजद विधायक तेजस्वी यादव (RJD MLA Tejashwi Yadav) के राजधानी पटना (Patna) लौटने के साथ ही बिहार की सियासत (Bihar politics) में भी गरमाहट आ गई है। विशेष तौर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से दावे और पलटवार किए जा रहे हैं। आपको बता दें शुक्रवार को जहां तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बिहार की नीतीश सरकार (Nitish government) अगले दो से तीन महीनों में गिर जाएगी। तेजस्वी यादव के इस बयान पर सत्ताधारी पार्टी जदयू (JDU) की ओर जोरदार पलटवार किया गया है। जदयू के दिग्गज नेता उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने तेजस्वी के दावे पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कई विधायक उनके सम्पर्क में हैं।

जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि दुनिया की कोई शक्ति नीतीश कुमार की सरकार को बिहार में 5 वर्ष से पहले नहीं गिरा सकती है। यदि जदयू के कुछ विधायकों के सम्पर्क में होने का दावा तेजस्वी यादव कर रहे हैं तो राजद के भी कई एमएलए जदयू की नजदीकी में हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इस समय हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं, क्योंकि सियासत संभावनाओं का खेल है। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि बिहार में अभी एनडीए की सरकार चलती रहेगी और अगले पांच वर्षों तक चलती रहेगी।

याद रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा था कि भयभीत ना हों, नीतीश सरकार दो तीन महीने में गिरने वाली है। तेजस्वी यादव ने ये बातें अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में कही थीं। तेजस्वी के इस वाक्य के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। वैसे तेजस्वी ने यह बातें तब कही थी, जब वे अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों को देखने गए थे। उसी दौरान कुछ लोग नाराजगी जाहिर करने लगे तो तेजस्वी ने उन्हें समझाने के दौरान ये बातें कह दीं।

तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार में सियासी मायने और गंभीरता दोनों खोजे जाने लगे। कयास शुरू हुए कि क्या बिहार सरकार (Bihar Government) में सबकुछ ठीक नहीं है? वहीं सियासी जानकार कहते हैं कि तेजस्वी यादव के बयान का इस समय कोई बड़ा मायना निकालना गलत होगा। क्योंकि वे काफी दिनों के बाद राघोपुर गए थे। जहां बाढ़ पीड़ितों ने नाराजगी जाहिर की होगी। इस स्थिति में नाराज लोगों को शांत करने के प्रयास में तेजस्वी यादव ने यह बातें कह दी होंगी।

और पढ़ें
Next Story