Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की उल्टी गिनती शुरू, पशुपति पारस समेत बिहार से ये तीन बनाए जा सकते हैं मिनिस्टर

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि पशुपति कुमार पारस समेत बिहार से तीन लोगों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

Union Cabinet Expansion countdown starts pashupati kumar paras sushil modi and rcp singh can become minister bihar political news
X

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मोदी मंत्रिमंडल विस्‍तार (Modi cabinet expansion) को लेकर उल्टी गिनती (countdown) गिना जाना शुरू हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले एक या दो दिन में मोदी मंत्रिमंडल में विस्‍तार हो सकता है। इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार (Bihar) से भी कुछ सांसदों को मंत्री बनाए जाने की उम्मीद है। इसमें सबसे आगे बिहार के 3 तीन नेताओं के नाम चल रहे हैं। उनमें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi), एलजेपी सांसद पशुप‍ति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) और जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के नाम प्रमुखता से चल रहा है।

मोदी मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर बिहार से लेकर दिल्‍ली तक सियासी सरगर्मियां तेज हैं। कहा जा रहा है जदयू (LDU) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह दिल्‍ली पहुंच गए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एलजेपी सांसद पशुपति कुमार पारस से टेलीफोन पर वार्ता की। उसके बाद से ही बिहार के सियासी गलियारों में पशुपति कुमार पारस के केन्द्रीय मंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया कर्मियों ने जब इस मसले पर पारस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अमित शाह से सियासी मुद्दों पर कोई बातचीत नहीं हुई। उनका कहना है कि शाह ने उनसे दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए बात की थी।

दूसरी ओर जदयू कोटे से आरसीपी सिंह का केंद्रीय मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। आरसीपी सिंह दिल्‍ली पहुंच गए हैं। पटना में मंगलवार को इसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने जदयू की ओर से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नाम तो नहीं बताए। पर यह जरूर साफ कर दिया कि इस बार मोदी मंत्रिमंडल में जदयू शामिल होगी। उमेश कुशवाहा ने कहा कि जदूय को केंद्रीय मंत्रिमंडल में कितनी जगह मिलेगी व किसको क्‍या जिम्‍मेदारी मिलेगी। इसको लेकर उनकी पार्टी के बड़े नेता ही निर्णय लेंगे। उमेश कुशवाहा ये बात भी कही कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसे क्‍या जिम्‍मेदारी दी जानी है। यह तय करना पीएम नरेंद्र मोदी का का विशेषाधिकार है।

विशेषज्ञों के अनुसार मोदी कैबिनेट में स्थान पाने के लिए जदयू 2019 से प्रयासरत है। लोकसभा चुनाव के बाद ही जदयू से आरसीपी सिंह का मंत्री बनना तय माना जा रहा था, पर अंतिम वक्त में फैसला बदल गया। उस वक्त 16 सांसद होने के बाद भी जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थानी नहीं मिल सका था। पर इस बार यह स्ष्पट महसूस हो रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में जदयू ने अपनी जगह पक्‍की कर ली है।

सुशील मोदी को नई जिम्‍मेदारी मिलने की उम्मीद

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पिछले वर्ष सुशील मोदी को बिहार की सियासत से राज्‍यसभा भेजा गया। जब से ही सुशील मोदी के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लगता है कि वो समय अब करीब है कि जब सुशील मोदी के बिहार भाजपा के कोटे से केंद्रीय मंत्री बन जाएंगे।

और पढ़ें
Next Story