Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सिवान में दो युवकों की हत्या से मची सनसनी, साथ गए दो दोस्तों से पूछताछ कर रही पुलिस

बिहार के सिवान जिले में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी मच गई है। दोनों युवकों की मारपीट के बाद हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने इन दोनों के साथ गए अन्य दो युवकों को हिरासत में ले लिया है व मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

Two youths killed in Siwan police detained two friends on basis of suspicion bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) में बीते काफी दिनों से हत्या (Murder), लूट समेत अन्य तमाम तरह की आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। अब ताजा मामला सिवान (Siwan) जिले से सामने आया है। जहां दो युवकों की हत्या (murder of two youths) कर दी गई है। सिवान जिले के मुफस्सिल थाना इलाके स्थित सरावे गांव के खेत में गुरुवार को दोनों युवकों के शव बरामद (bodies of youths recovered) हुए हैं। मृतकों की शिनाख्त सिवान शहर के पुरानी किला के रहने वाले शकील आजम के बेटे शाहिल आजम और शुक्ला बस्ती के रहने वाले लाडले के बेटे शहबल के तौर पर हुई है। जैसे ही दोनों युवकों की हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली। ऐसे ही दोनों परिवारों के बीच चीख पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि ये दोनों एक क पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बुधवार शाम को गोपालगंज के हथुआ गए थे। जब ये वहां से वापस लौट रहे थे तो इनके साथ वाले दो मित्र इनसे आगे निकल गए। कहा जाता है कि दो युवक शहबल और शाहिल रास्ते में ही रुक गए। बाद में दोनों की कोई खैर खबर नहीं मिली। परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की। लेकिन दोनों दोस्तों का कहीं अता-पता नहीं लगा। वहीं गुरुवार की सुबह को सरावे निवासी ग्रामीणों ने खेत में दो शव पड़े हुए देखे। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने मुफस्सिल पुलिस (Police) को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल भी की। दोनों के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। शक जताया जा रहा है कि मारपीट करने के बाद दोनों युवकों की हत्या की गई है।

जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना पुलिस ने उनके साथ में गए दोनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया और दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार ये चारो युवक कहां और किसके घर गए थे। साथ ही ये दो युवक उन दोनों युवकों से पहले कैसे वापस लौट आए।

पुलिस के अनुसार ये चारो मित्र गोपालगंज के हथुआ किसी को मोबाइल फोन देने के लिए गए हुए थे। इनमें से दो मित्र तो बुधवार की शाम को ही वापस लौट आए। वहीं इनके साथ गए दो मित्रों के शव गुरुवार की सुबह में सरावे गांव स्थित एक एक खेत में मिले।

और पढ़ें
Next Story