Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत होने पर मचा हड़कंप! पुलिस ने पूरे मामले में शुरू की तफ्तीश

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है। बावजूद इसके वैशाली जिले में जहरीली शराब पीने की वजह से दो युवकों की मौते हो जाने की खबर सामने आई है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Two youths died due to drinking spurious liquor in Vaishali district of Bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) में वैसे तो पूर्ण रूप से शराबबंदी (prohibition) है। बावजूद इसके समय-समय पर बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से लोगों की मौतें (death due to alcohol) होने की खबरें सामने आती रहती हैं। अब ऐसा ही एक मामला वैशाली (Vaishali) जिले के बिदुपुर थाना इलाके स्थित दाउदनगर से सामने आया है। यहां जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो जाने की खबर फैल गई है। वहीं घटना को लेकर इलाके में हड़कंप भी बताया जा रहा है। सूचना मिली तो तुरंत बिदुपुर थाना पुलिस (Police) के साथ एसडीपीओ गांव में दाउदनगर पहुंचे। जहां पर पुलिसकर्मियों ने मामले के संबंध में तफ्तीश की। वहीं मृतकों के परिवार वालों और पुलिस की आरे से दोनों युवकों की मौत की वजह बीमारी बताई गई है। दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट से सामने आया है कि स्थानीय लोग दबी जुबान में दोनों युवकों की मौत के पीछे जहरीली शराब को पीना वजह मान रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार जहरीली शराब पीने की वजह से अभी भी एक शख्स गंभीर रूप से बीमार है।

जानकारी के अनुसार मौत के बाद दोनों युवकों के शवों का गुरुवार की दोपहर को अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। क्षेत्र में अफवाहें व्याप्त हैं कि जहरीली शराब पीने के चलते युवकों की मौत हुई है। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई। इस पुलिस टीम गांव में मामले की जांच करने के लिए पहुंची। बिदुपुर थाना पुलिस गुरुवार को दाउदगनगर गांव में पहुंची थी। यहां पर पुलिस ने मृतक दोनों युवकों के परिवार वालों के बयान लिए।

मामले पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि दो युवकों की मौत का मामला सामने आया था। इस संबंध में गांव पहुंचकर उनके परिवार वालों से बातचीत की गई। साथ ही मामले को लेकर उनके परिजनों के बयान भी लिए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों युवकों के परिजनों ने मौत की वजह बीमारी बताई है। परिजनों के अनुसार युवकों के सीने में दर्द हुआ, सांस लेने में उन्हें दिक्कत हुई। इसके बाद ही युवकों ने दम तोड़ दिया।

मामले पर बीडीओ प्रशांत कुमार का कहना है कि जहरीली शराब पीने की वजह से युवकों की मौत होने की जानकारी नहीं है। मामले पर सीओ रविराज ने बताया कि जहरीली शराब पीने की वजह से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है। यदि ऐसी बात सामने आई तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात में राजापाकर क्षेत्र से दाऊद नगर मतखनमा के उत्तर चौर के पुलिया के निकट रहने वाले कुछ लोगों ने शराब मंगवाई थी। जहां जमकर पार्टी चली। इस शराब-कबाब पार्टी में दो महुआ के युवक और एक राजापाकर का युवक शामिल था। पार्टी के बाद बुधवार को दोपहर में एन चौधरी की तबियत बिगड़ गई। शुरू में उनका इलाज ग्रामीणों डॉक्टर ने किया। तबियत में सुधार नहीं होने पर उन्हें सदर अस्पताल लेकर जाया गया। यहां पर इनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना (Patna) रेफर किया गया। पर परिवार वालों ने उन्हें जौहरी बाजार स्थित नर्सिंग होम में इसे भर्ती करवाया था। पर वहां से भी उन्हें गुरुवार को सुबह रेफर कर दिया गया। रेफर के कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

इसी पार्टी में शामिल रहे प्रवीण कुमार उर्फ बमबम बुधवार की दोपहर तक स्वस्थ रहे। पर शाम को चार बजे के आसपास नहाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। परिवार वाले उनको हाजीपुर उपचार के लिए लेकर पहुंचे। यहां बुधवार की रात में करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई। वहीं इस पार्टी में शामिल रहे एक अन्य युवक की तबियत भी खराब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस युवक का उपचार किसी प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

और पढ़ें
Next Story