Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिहार में बिजली तार सटने से धू-धूकर जला टेम्पो, दो व्यक्ति जिंदा जले, मौत

बिहार में बिजली के तार सटने से एक टेम्पो में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो व्यक्ति जिंदा जल गए।

बिहार में बिजली तार सटने से धू-धूकर जला टेम्पो, दो व्यक्ति जिंदा जले, मौत
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में बिजली के तार सटने से एक टेम्पो में करंट आ गया। इससे आग की चिंगारी निकलना शुरू हो गई। जब तक कुछ समझ आता, आग की लहर तेज हो चुकी थी। आग की लहर इतनी तेज थी कि टेम्पो में सवार दो व्यक्ति जिंदा जल (Burnt Alive) गए।

दोनों व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया। यह घटना शुक्रवार रात मसौढ़ी थाना के संघतपर मुसहरी के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

फिलहाल दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि टेम्पो में लाइटिंग का सामान लदा था। भगवानगंज थाना के बसौर गांव के एक परिवार में शादी थी। इसके लिए टेम्पो में लाइटिंग का सामान ले जा रहा था।

अचानक रास्ते में बिजली की तार सट गई और आग लग गई।पुलिस ने बताया कि बिजली के तार सटने से टेम्पो में आग लग गई। आग की लहर को देखते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला।

हालांकि तब तक दोनों व्यक्ति पूरी तरह से जल चुका था। दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।



और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story