Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Golapalganj Double Murder: पुलिस ने कुख्यात बदमाश गुड्डु राय समेत दो को दबोचा, विधायक के करीबी का हुआ था मर्डर

गोपालगंज दोहरा हत्याकांड: गोपालगंज दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। याद रहे बीते शनिवार को गोपालगंज में जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के एक करीबी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Golapalganj Double Murder: पुलिस ने कुख्यात बदमाश गुड्डु राय समेत दो को दबोचा, विधायक के करीबी का हुआ था मर्डर
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Golapalganj Double Murder: बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में बीते शनिवार को जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के करीबियों पर गोलीबारी किये जाने का मामला सामने आया था। जिसमें जदूय विधायक के करीबी देवेंद पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं वारदात के दौरान दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुये थे। उनमें से बीडीसी सदस्य पप्पू पांडेय की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार दोहरे हत्याकांड में जान गवाने वाले देवेन्द्र पांडेय के पुत्र ने गोपालपुर थाना में कुख्यात बदमाश गुड्डू राय, पप्पू राय, जेपी यादव, राजू राय समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं फरार अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।

गोपालगंज के इस दोहरे हत्याकांड में मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी कुख्यात गुड्डू राय, उसके भाई पप्पू राय, हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव निवासी राजद नेता जेपी यादव, गोपालपुर थाना क्षेत्र के तारा नरहवा गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य सुरेंद्र राय के पुत्र राजू राय समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर सेमराव गांव निवासी कुख्यात आरोपी गुड्डू राय व तारा नरहवा गांव निवासी राजू राय को अरेस्ट कर लिया है।

आपको बता दें, इस हत्या मामले का आरोपी कुख्यात गुड्डू राय इससे पहले भी हत्या व अपहरण समेत आधा दर्जन मामलों में शामिल रह चुका है। दूसरी ओर इस हत्या मामले का अन्य नामजद आरोपी रुपनचक गांव निवासी राजद नेता जेपी यादव के घर पर कुछ महीने पहले अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें जेपी यादव के पिता, माता व भाई की हत्या कर दी थी। इस दौरान फायरिंग में राजद नेता जेपी यादव भी जख्मी हुये थे। इस त्रिपल मर्डर मामले को लेकर राजद नेता जेपी यादव की ओर से जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय व उनके भाई कुख्यात सतीश पांडेय समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस इस मामले में कुख्यात सतीश पांडेय व उनके पुत्र जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी थी। जानकारी के मुताबिक हाल में ही गोपालगंज में हुये डबल मर्डर मामले में अरेस्ट कर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

और पढ़ें
Next Story