Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दामाद ने रात के अंधेरे में सास-ससुर और पत्नी को मार डाला, पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी ही दर्दनाक वारदात समाने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप सनकी दामाद पर लगा है। वारदात के दौरान जान गंवाने वालों में सास-ससुर और उसकी पत्नी शामिल है।

triple murder Couple and daughter murdered in Siwan son in law accused bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्‍या (murder of three people) कर दी गई है। मृतकों में दंपति और उनकी शादीशुदा बेटी शामिल है। सनसनीखेज हत्या (Murder) की वारदातों के पीछे घरेलू विवाद मुख्य कारण माना जा रहा है। हत्या की वारदातों को अंजाम देने का आरोप सनकी दामाद पर लगा है। आरोप है कि दामाद ने रविवार की देर रात में अपनी पत्‍नी (Wife), सास और ससुर को धारदार हथियार से काटकर मार डाला। तीनों की हत्या करने के बाद दामाद घर में रखे आभूषणों को लेकर भी भाग निकला। मामले की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (Police) केस की तफ्तीश में जुट गई है।

एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्ममता से हत्या सिवान जिले के दरौंदा के भीखाबांध गांव में की गई है। वारदात को अंजाम देने का आरोप दामाद पर लगा है। मृतक के छोटे पुत्र ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस के मुताबिक सनकी दामाद ने रविवार की देर रात में अपनी पत्नी, सास व ससुर की हत्या कर दी। जान गंवाने वालों में अलसेन साई 75 साल, नजमा खातून 70 साल और नसीमा खातून 30 साल शामिल है।

हत्या की वारदात को घर में ही अंजाम दिया गया। दो शव घर में मिले हैं। वहीं एक लाश घर के बाहर पाई गई है। इससे पता चलता है कि इन लोगों ने जान बचाने का पूरा प्रयास किया होगा। इनमें से दो की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है व एक की गर्दन और पेट में धारदार हथियार से वार किया गया है। तीन को मौत के घाट उतार देने के बाद आरोपी दमाद घर में रखे अभूषणों को लेकर भी मौके से फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

और पढ़ें
Next Story