Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिहार में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई करीब 150000, सूबे में बीमारी की वजह से अबतक 761 लोगों की हुई मौत

बिहार में सोमवार को 1,369 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। जिससे अब सूबे में कुल कोरोना मरीजों की संख्या करीब 150000 हो गई है। इसके अलावा सूबे में कोरोना की वजह से 761 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने सूबे में रिकवरी दर का और ज्यादा बढ़ जाने का दावा किया है।

in bihar the total number of corona infected was about 150000 and 761 people died due to the disease in the state
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सोमवार को 1,369 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है। इसके आधार पर अब बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 149027 पर पहुंच गई है। जो ढ़ेड लाख का आंकड़ा छूने से मात्र 973 संख्या कम है। जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1,53,156 लोगों के जांच के लिये सैम्पल की लिये गये। वहीं बिहार में वर्तमान में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 16,120 बताई जाती है।

मंगल पाण्डेय ने कोरोना की रिकवरी दर में और इजाफा होने का दावा किया

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने सोमवार को ट्वीट कर सूबे में रिकवरी रेट में और ज्यादा इजाफा होने का दावा किया है। मंगल पाण्डेय ने बताया कि बिहार में कोरोना का रिकवरी दर बढ़कर 88.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार बीते दिन बिहार में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 88.24 फीसदी था। मंत्री के बताये अनुसार बिहार में बीते 24 घंटे में 1845 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ भी हुये है। मंगल पाण्डेय ने बताया कि सूबे में अब कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 1,32,145 पर पंहुच गया है।



पटना में कोरोना महामारी के कहर से सबसे ज्यादा अबतक 177 लोगों ने गवाई है जान

बिहार के जिला अररिया में 11, औरंगाबाद में 8, अरवल में 6, बांका में 7, बेगूसराय में 23, भागलपुर में 51, भोजपुर में 28, बक्सर में 9, पूर्व चंपारण में 26, पश्चिम चंपारण में 16, दरभंगा में 19, गया में 43, गोपालगंज में 2, जमुई में 6, जहांनाबाद में 8, कैमूर (भबुआ) में 9, कटिहार में 8, खगिड़या में 9, किशनगंज में 6, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 7, मधुबनी में 9, मुंगेर में 32, मुजफ्फरपुर में 28, नालंदा में 34, नवादा में 14, पटना में 177, पूर्णियां में 5, रोतास में 32, सहरहसा में 5, समस्तीपुर में 24, सारण (छपरा) में 25, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 10, सिवान में 19, सुपौल में 7, वैशाली (हाजीपुर) में 27 लोगों की कोरोना महामारी के कहर की वजह से मौत हो गई है।




और पढ़ें
Next Story