Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सुशील मोदी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ने की अपील, कहा - बिहार में होने वाली है बम्पर भर्तियां

बेरोजगारी के खिलाफ उठ रही आवाजों पर सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में विभिन्न विभागों में बम्पर भर्तियां होने वाली हैं। इसके अलावा सुशील मोदी ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम से भी जुड़ने की अपील की है।

सुशील मोदी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ने की अपील, कहा - बिहार में होने वाली है बम्पर भर्तियां
X
सुशील मोदी

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए घमासान शुरू हो चुका है। साथ ही रोजगार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां एनडीए सरकार को घेरने में जुटी हैं। इस को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बुधवार को एक बाद एक कई ट्वीट कर बेरोजगारी के मामले पर विपक्षियों पर पलटवार किया है।

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य सहित कई विभागों में बम्पर भर्ती होने वाली है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी राजद तथ्यों पर बात नहीं करती है। सुशील मोदी ने कहा कि राजद अपनी बात मनवाने के लिए लाठी में तेल पिलाने का मंत्र देती है। काश राजद के नेता बहस व लठैती में फर्क करना सीख पाते।

इसके अलावा सुशील मोदी ने लोगों से कल आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ने की भी अपील की है। सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम से लोगों को जुड़ने एवं रजिस्ट्रेशन करने के लिये https://pmevents.ncog.gov.in/ लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।







सीएम नीतीश कुमार वर्चुअल रैली में हर मुद्दे पर दे चुकें बिंदुवार जवाब : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने अन्य ट्वीट में कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली 'निश्चय संवाद रैली' के दौरान हर मुद्दे पर बिंदुवार जवाब दिया है। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में विपक्ष सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कब्रिस्तान-मंदिर, महिला आरक्षण व रोजगार से लेकर कानून-व्यवस्था तक किसी भी एक मुद्दे पर तथ्यों को चुनौती नहीं दे पाया है।

तेजस्वी यादव को बेनामी सम्पत्ति के मामले को लेकर घेरा

अन्य ट्वीट के माध्यम से डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव को भी घेरा है। सुशील मोदी ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव स्वयं पर लगे बेनामी सम्पत्ति के आरोप पर आज तक बिंदुवार जवाब नहीं दे पाये हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव की नीति कभी बिहार में रोजगार पैदा करने की नहीं रही

सुशील मोदी ने आज बिहार के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू यादव को भी निशाने पर लिया है। सुशील मोदी ने बताया कि लालू यादव की राजनीति विकास के जरिये बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाने की नहीं है।

सुशील मोदी ने कहा कि बल्कि लालू यादव की सियासत गिलास को आधा खाली दिखा कर केवल असंतोष व अराजकता फैलाने की रही है। सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने छह लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी।

उन्होंने कहा कि बिहार में गांव के युवकों और महिलाओं को सशक्त बनाया गया है। वहीं सुशील मोदी ने सवाल किया कि लालू यादव बतायें कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी करने व कर्ज ना चुका पाने वालों का ऋण माफ करने की योजना किसने शुरू की? वहीं उन्होंने आरोप लगाया किया कि लालू यादव बदले हुये बिहार को देखना ही नहीं चाहते हैं।




और पढ़ें
Next Story