Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विधानसभा में उठा प्राइवेट स्कूल द्वारा कोरोना काल में वसूली गई फीस का मुद्दा, मंत्री ने दिया चौंकाने वाला जवाब

बिहार विधानसभा में मंगलवार को सदन में कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूल द्वारा वसूली गई फीस का मुद्दा उठा। इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने सवाल करते हुए प्रदेश शिक्षा मंत्री से जवाब भी पूछा।

RJD MLA Bhai Virendra raised fees Issue recovered by private school during Corona period in Assembly hindi news
X

बिहार विधानसभा 

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र (Budget session) के दौरान मंगलवार को कोरोना संकट के दौर (Corona crisis) में स्कूलों के बंद रहने के बाद भी प्राइवेट स्कूल द्वारा वसूली गई फीस (Fees recovered by private school) का मुद्दा उठा। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जारी कार्यवाही के दौरान इस सवाल को राजद विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra) ने उठाया। साथ ही उन्होंने प्राइवेट स्कूल द्वारा वसूली गई फीस मामले पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री से उत्तर भी देने के लिए कहा।

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र के सवाल पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने (Education Minister Vijay Chaudhary) बताया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा कोरोना काल में स्कूलों के बंद रहने के बावजूद छात्रों के अभिभावकों से जो फीस वसूली गई है, उसपर सरकार की नजर है। साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार भी चाहती है कि कोरोना संकट के समय हुए लॉकडाउन अवधि की स्कूल फीस नहीं ली जाए। लेकिन मसले पर पाइवेट स्कूल मालिकों का कहना है कि उन्होंने स्कूल बंदी के दौरान भी बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं ली थी।

सदन में अपनी ही पार्टी के विधायक के सवाल पर घिर गए मंत्री नीरज कुमार बबलू

विधानसभा सदन में मंगलवार को मंत्री नीरज बबलू (Minister Neeraj Bablu) अपनी ही पार्टी के एमएलए के प्रश्न पर फंस गए। मंत्री ने विधायक के सवाल का ऐसा उत्तर दिया कि पक्ष और विपक्ष दोनों ही निशाने पर आ गए। सत्ताधारी पार्टी भाजपा (Ruling party bjp) के विधायक ने पवन जायसवाल (MLA Pawan Jaiswal) सर्पदंश से मौत पर मुआवजे को लेकर सवाल किया था। जिस पर उनकी ही पार्टी के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू घिर गए। मंत्री ने जब इस सवाल का उत्तर दिया तो सदन में सरकार की जमकर किरकिरी हुई। सदन में जब उक्त प्रश्न उठा तो वन पर्यवारण विभाग ने इसको आपदा प्रबधन विभाग को लौटा दिया। इस मामले उत्पन्न होने पर सदन में सरकार की किरकिरी हो गई। इस मसले पर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने भी गंभीर आपत्ति जाहिर की। इस मामले पर बहस बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को भी हस्‍तक्षेप करना पड़ा। साथ ही उन्‍होंने सुझावा दिया कि दोनों विभागों को डिप्टी सीएम के साथ बैठक कर इस सवाल का समाधान निकालना चाहिए।

विधायकों ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग

सत्ता पक्ष के पवन जायसवाल, संजय सरावगी समेत अन्य कई विधायकों ने आरोप लगाया कि सांप के डसने पर मौत से मुआवजे को लेकर अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। साथ वो इस मामले को एक-दूसरे विभाग के लिए टालमटोल कर रहे हैं। साथ ही इन सभी विधायकों ने ऐसे तमाम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई।

और पढ़ें
Next Story