Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्ट्रेचर पर लिटाकर राजद विधायक को कोर्ट में पेश किया गया, समर्थकों ने हत्या की साजिश रचने का जाहिर किया शक

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को सोमवार को स्ट्रेचर पर लिटाकर कोर्ट में पेश किया गया। जो अब विवादों में घिर गया है। विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एके-47 बरामदगी के मामले को लेकर मुकदमा चल रहा है।

RJD MLA Anant Singh was presented in court by lying on stretcher in Patna
X

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह पेशी।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) स्थित जेल में बंद राजद के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Bahubali MLA Anant Singh) की सोमवार को पटना (Patna) के एमएलए-एमपी कोर्ट (MLA-MP Court) में पेशी हुई। आपको बता दें राजद विधायक अनंत सिंह के खिलाफ एके-47 (AK-47) बरामदगी को लेकर मुकदमा चल रहा है। बताया जा रहा है कि पेशी पर आने के दौरान विधायक अनंत सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके चलते विधायक अनंत सिंह को कोर्ट परिसर (Court complex) तक एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया। इसके बाद विधायक को एंबुलेंस से स्ट्रेचर समेत उतारा गया। साथ ही जज के सामने भी विधायक अनंत सिंह को स्ट्रेचर पर ही पेश किया गया। इस पेशी के दौरान कोर्ट में जज के सामने भी विधायक अनंत सिंह कुछ नहीं बोले और स्ट्रेचर पर बेसुध पड़े रहे।

कोर्ट परिसर के बाहर उनके समर्थकों ने आज विधायक अनंत सिंह की पेशी के दौरान इस्तेमाल किए गए इस तरीके पर सवाल उठाए हैं। मामला ये है कि विधायक अनंत सिंह को एंबुलेंस से कोर्ट परिसर तक लेकर आया गया। उसके बाद स्ट्रेचर पर ही लिटाकर कोर्ट के अंदर ले जाया गया और इसी स्थिति में जज के सामने पेश किया गया। जिस पर विधायक के समर्थकों का कहना है कि अनंत सिंह को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन के लोग मिलकर विधायक अनंत सिंह की हत्या कराने की साजिश रच रही हैं। इस दौरान गया से पहुंचे विधायक के समर्थकों ने चेतावनी दी कि यदि विधायक अनंत सिंह को कुछ होता है तो इसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन और सरकार की होगी।

बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान अनंत सिंह के साथ मेडिकल टीम व जेल के डॉक्टर भी साथ पहुंचे थे। जहां जज ने मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि स्वस्थ्य होने पर अनंत सिंह को कोर्ट में पेश किया जाए। स्वस्थ्य होने पर कोर्ट में अनंत सिंह का बयान होगा। वहीं कोर्ट ने अनंत सिंह के खिलाफ मामले में सुनवाई की अगली तारीख 23 मार्च तय की है। दूसरी ओर इलाज के लिए राजद विधायक को पटना एम्स में भर्ती करा दिया गया है।

और पढ़ें
Next Story