Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Coronavirus: आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह हुए कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में हैं भर्ती

Coronavirus: बिहार के आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

Coronavirus: आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह हुए कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में हैं भर्ती
X
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह

Coronavirus: कोरोना वायरस ने देशभर में तहलका मचा दिया है। साथ ही, कोरोना ने कई नेताओं को भी अपने चपेट में ले लिया है। इसी क्रम में नया नाम जुड़ा है बिहार के आरजेडी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का। इस समय वो पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती है।

मंगलवार को बिगड़ी हालत

रिपोर्ट के अनुसार रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत मंगलवार को ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया और साथ ही उनका कोरोना टेस्ट भी लिया गया। कोरोना टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए और फिर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

बिहार में 6778 पहुंचा आंकड़ा

जानकारी के अनुसार, बिहार में अभी तक कुल 6778 लोग संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही 41 लोगों की मौत भी हो गई है। लेकिन खुशी की बात ये है कि अभी तक कुल 4644 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

और पढ़ें
Next Story