बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये नेता हैं लिस्ट में शमिल
बीजेपी की इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के बड़े भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर पीएम मोदी का नाम है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने चुनाव में अपने 30 वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में उतारने की योजना बनाई है। बीजेपी की इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के बड़े भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर पीएम मोदी का नाम है।
भाजपा के स्टार प्रचारक
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जो लिस्ट जारी की है। उसमें सबसे ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम है। पीएम मोदी के अलावा बीजेपी की इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, आरके सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, रघुबर दास, मनोज तिवारी, बाबूलाल मरांडी, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, रामकृपाल यादव, सुशील सिंह, छेदी पासवान, संजय पासवान, जनक चमार, सम्राट चौधरी, विवेक ठाकुर और निवेदिता सिंह का नाम शामिल हैं।