Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बंद कमरे में गंदा काम करते हुए पकड़े गए देवर-भाभी, पति ने उठाया बड़ा कदम

बिहार के पटना जिले से हैरान कर देने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक पति को उसकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ बंद कमरे में मिली। पति ने इस पर नाराजगी जाहिर की तो महिला ने अपने परिजनों से उसकी पिटाई करवा दी।

Patna Husband appealed police for justice amidst illicit relations between brother in law and sister in law bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जिले से अवैध संबंध (illicit relation) से जुड़ी एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसको सुनकर हर कोई चौंक रहा है। जानकारी के अनुसार यहां की रहने वाली एक बच्चे की मां को गांव निवासी ही अपने एक देवर से प्रेम (love brother in law) हो गया। समय के साथ प्रेम प्रसंग (Love Affair) परवान चढ़ने लगा। साथ ही ये देवर-भाभी (brother in law and sister-in-law) लोकलाज को ताक पर रखकर मिलने-जुलने लगे। जब पति (husband) को पूरे मामले की भनक लगती तो मामला गंभीर हो गया। विरोध करने पर इसका खामियाजा पति को ही भुगतना पड़ गया।

चौंकाने वाली ये घटना पटना जिले के बिहटा थाना इलाके स्थित रामपुर टोला गांव से सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी एक बच्चे की मां को गांव में ही रहने वाले एक देवर से प्यार हो गया। गुजरते समय के साथ इन दोनों के मिलने-जुलने की खबरें सरेआम होने लगी। लेकिन इस प्रेमी जोड़े को इस बात की कतई परवाह नहीं थी। देवर-भाभी का बेखौफ मिलना जुलना जारी रहा। ग्रामीणों की बात मानी जाए तो कई मौकों पर इन कथित देवर-भाभी को बंद कमरे में गंदा काम करते हुए देखा गया है। ग्रामीणों ने इसको लेकर उक्त महिला को समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन परिणाम जीरो ही निकला।

इस अवैध रिश्ते के बारे में किसी प्रकार से पति को भनक लग गई। जिसके बाद उन्होंने भी अपनी पत्नी को पहले तो काफी समझाया। मामले को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी बैठी। इसके बाद तो देवर व तथाकथित भाभी के बीच प्रेम संबंध खत्म होने के बजाय और गहरे होते चले गए। इस बीच गुरुवार की देर रात में पति जब थका हारा आपने कार्य से वापस अपने घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को तथाकथित देवर के साथ एक कमरे में बंद पाया। तुरंत पति आग बबूला हो गया।

पति के गुस्से को सातवें आसमान पर देखकर तथाकथित देवर तुरंत मौके से फरार हो गया। गुस्साए पति ने तुरंत अपनी पत्नी को मारना-पिटना शुरू कर दिया। इससे नाराज होकर तुरंत पत्नी ने अपने मायके वालों को फोन लगाया। थोड़ी देर में ही मायके से महिला के भाई और पिता उसी ससुराल आ धमके। जहां इन लोगों ने अपने दामाद की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह इनसे छूटकर पति भागकर सीधे थाने पहुंचा। जहां पीड़ित पति (victim Husband) ने अपनी पत्नी, ससुर व उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया साथ ही न्याय की गुहार लगाई।

मामले पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी दोनों पक्षों की ओर से आपसी मारपीट का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पूरे मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। बिहटा थानेदार अवधेश झा का कहना है कि इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस (Police) दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामला समझने की कोशिश कर रही है।

और पढ़ें
Next Story