शिक्षक दिवस: नीतीश कुमार ने राधाकृष्ण को नमन करते हुये शिक्षकों को दी बधाई, बाले - युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम कर दें जाग्रत
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण को नमन करे हुये सूबे के सभी शिक्षकों को बधाई व शुभकामनायें दी। सीएम ने कहा कि समाज, राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। वहीं सीएम ने गुरुओं से आशा जताई कि वे युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम की भावनायें जाग्रत कर दें।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण को नमन करे हुये सूबे के सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनायें दी। सीएम नीतीश कुमार ने अपने बधाई संदेश में कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। सीएम ने कहा कि शिक्षक समाज के मेरूदण्ड हैं। इसलिये शिक्षकों को हर स्तार पर आदर और सम्मान मिलना चाहिये। सीएम नीतीश कुमार ने आशा जताई की सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। सीएम ने कहा कि शिक्षक देश की भावी पीढ़ी का इस तरह निर्माण करें कि भावी पीढ़ी के मन में देश प्रेम, भाईचारा और सद्भभाव की भावनायें विकसित हो जायें। सीएम ने कहा कि युवा पीढ़ी के अंदर राष्ट्र के लिये कुछ कर गुजरने की प्रबल इच्छा विकसित हो जाये और युवा पीढ़ी अपनी झमता, योग्यता, ज्ञान, विज्ञान और व्यक्तित्व के बल पर देश का नाम उज्जवल करें।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने सभी शिक्षकों को दी शुभकामनायें
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने भी ट्वीट के माध्यम से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये सभी गुरुओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। समस्त गुरुजनों जनो को 'शिक्षक दिवस' की बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
बिहार भाजपा ने महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया नमन
बिहार भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से भी शनिवार को ट्वीट कर महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 'शिक्षक दिवस' पर उन्हें नमन किया गया। भाजपा की ओर से संदेश में कहा गया कि महान शिक्षाविद, प्रथम उपराष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 'शिक्षक दिवस' पर उन्हें नमन! हम शिक्षा के क्षेत्र में उनके आदर्शों को उतारें, यही उनको दिया सच्चा आदर होगा।