रंगदारी नहीं देने पर निगम पूर्व डिप्टी मेयर जितेंद्र यादव के भतीजे ने ठेकेदार पर बरसाईं गोलियां
बिहार में इन दिनों क्रमिनल जमकर तांडव मचा रहे हैं। ताजा मामला गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां रंगदारी नहीं देने पर निगम पूर्व डिप्टी मेयर जितेंद्र यादव उर्फ बच्चु यादव के भतीजे ने एक ठेकेदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
बिहार (Bihar) में बीते कुछ दिनों में बदमाश (Miscreant) जमकर आपराधिक वारदातों (Criminal incidents) को अंजाम दे रहे हैं। अब ताजा मामला बिहार के गया (Gaya) जिले के रामपुर थाना क्षेत्र (Rampur police station area) से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी (Extortion) नहीं देने पर निगम पूर्व डिप्टी मेयर जितेंद्र यादव उर्फ बच्चु यादव (Jitendra Yadav aka Bachchu Yadav) के भतीजे शामू यादव (Shamu Yadav) ने एक ठेकेदार (Contractor) को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले नगर निगम के नाला सफाई कार्य को करते वक्त मजदूरों पर हमला किया गया था। जो मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। इसके बाद जिले के रामपुर थाना इलाके में बुधवार को एपी कॉलोनी मोहल्ले में रंगदारी नहीं दिए जाने को लेकर एक ठेकेदार को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया है। गंभीर रूप से जख्मी ठेकेदार को बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। ठेकेदार के ऊपर गोली चलाने का आरोप निगम पूर्व डिप्टी मेयर जितेंद्र यादव उर्फ बच्चु यादव के भतीजे शामू के खिलाफ लगा है। यह गोलीबारी की वारदात बुधवार की सुबह करीब 09.45 की बताई जा रही है।
गोली लगने की वजह से जख्मी हुआ Contractor Vijay Kumar Tanti ठेकेदार विजय कुमार तांती (38 वर्ष) निवासी रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा जगह का बताया जा रहा है। जख्मी ठेकेदार ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि वो निगम पूर्व डिप्टी मेयर जितेंद्र यादव उर्फ बच्चु यादव के घर के पास गया शहर के जाने-माने जड़ी बूटी के कारोबारी अभिषेक बरनवाल उर्फ राजा पिता कन्हाई साव के घर पर निर्माण कार्य कर रहा था। वहीं बुधवार की सुबह को निगम पूर्व डिप्टी मेयर जितेंद्र यादव उर्फ बच्चु यादव का भतीजा शामू यादव उस जगह पर जा पहुंचा। साथ ही उसने निर्माण कार्य रोकने और मालिक से बात कराने की बात कही। इसके लिए विजय कुमार तांती ने अपना मोबाइल निकाला। इसी दौरान शामू यादव ने विजय कुमार तांती के ऊपर लगातार दो फायरिंग कर दीं। जिनमें एक गोली विजय कुमार तांती (मिस्त्री) की गर्दन में जा लगी। जख्मी विजय के आरोप के अनुसार इससे पहले ही शामू यादव द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिए जाने की धमकी दी गई थी। साथ ही निर्माण कार्य को जारी रखने की एवज में 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी।
जख्मी ठेकेदार को शुरू में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने विजय को सिर्फ प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहर ईलाज के लिए पटना के लिए रेफर कर दिया। मामले को लेकर गया सिटी डीएसपी राजकुमार साह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा ठेकेदार पर हुए हमला मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द की वारदात में शामिल क्रमिनल को गिरफ्तार कर लेगी।